6 महीने बाद Pakistan से वापस लौट आई अंजू, एयरपोर्ट पर रिपोर्टर के तीखे सवाल में उलझ गई
प्यार की खातिर पाकिस्तान गई अंजू भारत लौट आई है। देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची अंजू पर जब मीडिया ने सवालों की बौछार की तो उसने किसी का जवाब नहीं दिया। अंजू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी फिर काफी देर बीएसएफ कैंप में रही और देर रात दिल्ली पहुंची।