यहां देखें INS Vikrant की खूबियां, जानकर सीना गर्व से हो जाएगा चौड़ा
Sep 02, 2022, 12:30 PM IST
आईएनएस विक्रांत के जलावतरण कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा- 'केरल के समुद्री तट पर पूरा भारत एक नए भविष्य के सूर्योदय का साक्षी बन रहा है. INS विक्रांत पर हो रहा यह आयोजन, विश्व क्षितिज पर भारत के बुलंद होते हौसलों की हुंकार है.'