`पिस्टल से तोड़ दूंगा टांग...` पिज्जा रेस्टोरेंट में कपल को देख भड़के दरोगा, फिर जो भी मिला उसे पीटा
दिल्ली से सटे यूपी के हापुड़ में एक थप्पड़बाज दारोगा का वीडियो सामने आया है. आरोपी दारोगा ना सिर्फ युवकों को थप्पड़ मारते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है है बल्कि वो उन्हें गंदी-गंदी गालियां भी दे रहा है. दरअसल ये पूरा मामला हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड का है जहां एक पिज्जा रेस्टोरेंट में दारोगा ने रेस्टोरेंट के रिसेप्शनिस्ट युवक पर जमकर थप्पड़ बरसाए. उसने रेस्टोरेंट में बैठे युवक से भी मारपीट की. घटना से जुड़ा वीडियो रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.