मलाणा गांव का रहस्य: भारत में रहने वाले `सिकंदर के वंशज` नहीं मानाते भारत का संविधान
Feb 22, 2022, 21:00 PM IST
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक छोटा सा गांव है मलाणा.. इस गांव के अपने ही नियम-कानून हैं. नियमों का पालन कराने के लिए यहां अलग प्रशासन व्यवस्था है. इस गांव के अपने खुद के दो सदन हैं. एक छोटा सदन और एक बड़ा सदन. दोनों सदनों के पास गांव की व्यवस्था का पूरा जिम्मा होता है. इस वीडियो में देखिए कुछ रोचक तथ्य..