योग दिवसः ITBP के हिमवीरों ने खास गीत गाया, योग का महत्व बताया
Jun 21, 2022, 16:13 PM IST
International Yoga Day: ITBP के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक गाना गाया. इस गाने को सुनने के बाद आप योग के महत्व को जरूर समझेंगे. गाने के बोल हैं- जब से योग दिवस आया है, योग का हर्ष हर ओर छाया है. जवानों ने लद्दाख और सिक्किम में बर्फ से ढके 17 हजार फुट ऊंचे पर्वत पर सूर्य नमस्कार जैसे कई योगासन किए.