Bahraich Violence Update: छावनी में तब्दील हुआ बहराइच का महसी इलाका, जानें अब क्या हैं हालात?
बहराइच का महसी इलाका भारी हिंसा के बाद अब छावनी में तब्दील हो गया है. प्रशासन की सख्ती के बाद हिंसाग्रस्त इलाके में भारी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात की गई है.बता दें कि हिंसाग्रस्त इलाके में पीएसी-RAF के साथ STF की टीमें तैनात, इसके साथ ही आसपास के जिलों के पुलिस फोर्स को भी अलर्ट पर रखा गया है.