बंदरिया की रेशमी जुल्फों के आप भी हो जाएंगे कायल, सोशल मीडिया पर लुक हो रहा वायरल
Jun 18, 2022, 11:50 AM IST
इंटरनेट पर वायरल हो रहे छोटे से वीडियो में एक बंदरिया बड़े आराम से बैठी हुई है. एक शख्स उसके बाल संवार रहा होता है. बंदरिया के सुंदर बाल देखकर आपको यकीन ही नहीं होगा कि ये बंदरिया के बाल हैं. तो वहीं बंदरिया के घने-रेशमी खूबसूरत बालों पर फिदा हो गया सोशल मीडिया.