जानें कौन हैं बोइशाली सिन्हा, फिल्मों के साथ राजनीति में भी दिखा रहीं अपना हुनर
Dec 14, 2022, 17:00 PM IST
बोइशाली सिन्हा UP की आम आदमी पार्ट के कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की अध्यक्ष हैं. इसके अलावा वे कई फिल्मों में आर्ट डायरेक्शन का काम भी कर चुकी हैं. बोइशाली का कहना है कि आर्ट और फिल्म उनके खून मे है लेकिन वे अपने समाज और लोगों की भलाई में अपनी आगे की जिंदगी का सफर देखती हैं. आपको बता दें कि फिलहाल बोईशाली आम आदमी पार्टी में रहते हुए राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. पार्टी ने उनको हापुड़ नगर निकाय चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी दी है. आइये जानते हैं इनके फिल्मों से लेकर राजनीति तक के सफर के बारे में.