बिजनेस वुमन पूनम गुप्ता से जानें व्यापार बढ़ाने का मूल मंत्र, ब्रिटेन की क्वीन से मिला है `OBE` सम्मान
Nov 14, 2022, 16:10 PM IST
पूनम गुप्ता पीजी पेपर्स लिमिटेड की सीईओ और फांडडर हैं. उनकी कंपनी पेपर बनाती है, और दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में भेजती है. लेकिन, कारोबार की दुनिया में कैसे पूनम गुप्ता ने बनाई एक अलग पहचान और किस तरह से सामाजिक कार्यों में भी पूनम एक खास भूमिका अदा कर रही हैं, जानते हैं ब्रिटेन की रानी से मिलने वाले Order of the British Empire सम्मान से नवाजी गईं पूनम गुप्ता से ही उनकी कहानी इस खास इंटरव्यू में.