iPhone 16 की Sale शुरू होते ही टूट पड़ी भीड़, Apple Store के बाहर खड़े होकर देखें क्या बोले लोग
iPhone 16 First Sale: दिग्गज टेक कंपनी Apple ने शुक्रवार से iPhone 16 Series की बिक्री शुरू कर दी है. दिल्ली और मुंबई के एपल स्टोरों के बाहर तो लोग कल से ही लाइन लगाए खड़े हैं. आइए लोगों से जानते हैं कि उनके लिए आईफोन की दीवानगी कितनी है.