iphone यूजर्स नहीं कह पाएंगे hey siri, रिप्लेस करेगा ये शब्द
Nov 07, 2022, 18:15 PM IST
हमेशा अपनी नई तकनीक और खास सुविधाओं को लेकर सुर्खियों में रहने वाला आईफोन इस बार सिरी को लेकर चर्चा में आ गया है, क्योंकि सिरी से बात करने के तरीके में बदलाव करने की प्लांनिग की जा रही है.अमेरिकी टेक दिग्गज एप्पल अब आईफोन में सिरी के लिए इस्तेमाल किेए जाने वाले 'हे सिरी' को बदलकर सिर्फ 'सिरी' करना चाह रही है, इस बदलाव का मतलब होगा कि अब आईफोन यूजर्स को सिरी से बात करने के लिए उसको हेलो हाय नहीं करना होगा लोग सिर्फ सिरी बोलकर उसके बाद एक कमांड दे सकते हैं.