नासा के ब्लैक होल से निकल रही आवाज को `ओम` बताकर हुए ये IPS ट्रोल
Wed, 24 Aug 2022-11:45 pm,
हाल ही में, नासा ने एक ऑडियो क्लिप जारी करते हुए दावा किया कि यह आवाज ब्लैक होल से निकल रही है. पृथ्वी से सैकड़ों प्रकाश वर्ष दूर स्थित ब्लैक होल की आवाज कैप्चर करना अपने आप में एक वैज्ञानिक चमत्कार से कम नहीं है. ये कहा गया कि यह एक "गलत धारणा" है कि अंतरिक्ष में कोई आवाज नहीं है. जब आप इसे सुनते हैं तो ऐसा लगता है जैसे किसी भूतिया फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक हो. लेकिन हमारे देश के एक आईपीएस अधिकारी कुछ और ही दावा कर रहे हैं. दरअसल तमिलनाडु के एडीजीपी संदीप मित्तल ने ट्वीट करते हुए कहा कि ब्लैक होल की आवाज का ऑडियो वास्तव में 'ओम' ध्वनि है, जो हिंदू धर्म के सबसे पवित्र शब्दों में से एक है।