Bajrangdal देशद्रोही है क्या? G Kishan Reddy ने किए Congress से सवाल
May 04, 2023, 23:40 PM IST
G Kishan Reddy: जी किशन रेड्डी जी ने कांग्रेस वोट के लिए देश को बांटने की कोशिश कर रही है' मैं राहुल गांधी, सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या बजरंग दल देशद्रोही है? क्या बजरंग दल एक आतंकवादी संगठन है? आप बजरंग दल के नाम पर और धर्म के नाम पर लोगों को बांट कर केवल मुस्लिम वोटों के लिए सत्ता में आना चाहते हैं.