Israel Hamas War Updates: इजराइल फिर गाजा पर बरसाएगा बम? युद्धविराम हो रहा खत्म!
Israel Hamas War Updates: इजरायल और हमास के बीच तय हुआ संघर्ष विराम गुरुवार सुबह 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार/ 05.00 GMT) खत्म हो गया है. लेकिन इस बात की कोशिशें की जा रही है कि संघर्ष विराम को एक और विस्तार दिया जाएगा.