Israel Palestine War: इजराइल ने गाजा पट्टी में किया Airstrike, मलबे में जिंदगी तलाशते गाजा के लोग
israel palestine conflict: हमास ने आतंकियों ने शनिवार तड़के इजराइल पर भारी संख्या में रॉकेट से हमला किया जिसके बाद इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एयरस्ट्राइक किया है. गाजा पट्टी में बम बरसाए गए जिसकी भयानक तस्वीरें सामने आयी हैं. चारों तरफ पड़े मलबे में लोग जिंदगी की तलाश करते नजर आ रहे हैं.