ISRO के सौर मिशन आदित्य-एल1 के हेलो ऑर्बिट में प्रवेश करने पर क्या बोले ISRO अध्यक्ष S Somanath ?
प्रियंका Sat, 06 Jan 2024-8:36 pm,
ISRO ने सूरज की स्टडी करने वाले सोलर प्रोब Aditya को L1 को प्वाइंट पर सफलतापूर्वक पहुंचा दिया है. यान को L1 प्वाइंट के चारों तरफ मौजूद हैलो ऑर्बिट में डाल दिया गया है. अब धरती से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर से आदित्य सैटेलाइट सूरज की स्टडी अगले पांच साल तक करता रहेगा.