ISRO ने फिर रचा इतिहास,भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट एक साथ 36 सैटेलाइट के साथ Luanch
Mar 26, 2023, 15:15 PM IST
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO ने रविवार को एक साथ 36 satellites Launch कर इतिहास रच दिया है. ब्रिटिश कंपनी के उपग्रहों को लेकर इसरो के LVM3 प्रक्षेपण यान ने Sri Harikota से उड़ान भरी. LVM3 इसरो का सबसे भारी भरकम प्रक्षेपण यान है जो अब तक पांच सफल उड़ानें पूरी कर चुका है जिसमें चंद्रयान-2 मिशन भी शामिल है.