ISRO Launching 2024: जानें किन रहस्यों से पर्दा उठाने निकला XPoSat सैटेलाइट?
एक तरफ जहां पूरी दुनिया में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है वहीं भारत भी नए साल के जश्न में डूबा है. इसी बीच इसरो ने नए साल के पहले दिन ही 1 जनवरी 2024 को इतिहास रच दिया है. सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर श्री हरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से इसरो ने XPoSat सैटेलाइट को लॉन्च किया गया पैलोड को PSLV-C58 रॉकेट से भेजा गया है.