ISRO Satellite Launch: भारत की आत्मनिर्भर उड़ान, NVS-01 Navigation सैटेलाइट की लॉन्च
May 29, 2023, 14:24 PM IST
ISRO Satellite Launch: नेविगेशन सैटेलाइट NVS-01 को आज इसरो ने लॉन्च किया. GSLV-F12 रॉकेट के जरिए लॉन्च पैड-2 से छोड़ा गया. NVS-01 को जियोसिंक्रोनस ऑर्बिट में 36,568KM ऊपर तैनात किया जाएगा. ये सैटेलाइट धरती के चारों तरफ अंडाकार कक्षा में चक्कर लगाएगा.