Jagannath Temple का खुला Ratna Bhandar, जानें खजाने का अब क्या होगा?
Odisha के Puri में स्थित Jagannath Temple का Ratna Bhandar खोल दिया गया है. तहखाना खोलने की प्रक्रिया से शुभ मुहूर्त के अनुसार सुबह 8 बजे ही शुरू हो गई. वहीं पुरी के जगन्नाथ मंदिर में अधिकारियों ने भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.. ऐसा क्यों हैं? और अब खजाने का क्या होगा? देखें इस वीडियो में.