`मैं Jaya Amitabh Bachchan...`सुनते ही जोर जोर से हंसने लगे सभापति Jagdeep Dhankhar
Aug 02, 2024, 19:14 PM IST
बीते कई दिनों से जारी हंगामेदार सत्र शुक्रवार को सदन में ठहाके भी गूंजे. ये ठहाके राज्यसभा में उस दौरान सुनाई दिए जब सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने खुद को जया अमिताभ बच्चन कहा. दरअसल, अभी हाल ही में उन्होंने अपना नाम जया अमिताभ बच्चन कहकर पुकारे जाने पर आपत्ति जताई थी, लेकिन शुक्रवार को राज्यसभा में जब वह कुछ बोलने के लिए खड़ी हुईं तो अपना यही नाम (जया अमिताभ बच्चन) कहकर सभापति (उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़) को संबोधित किया.