Jagdeep Dhankhar Mimics: TMC सांसदों ने उतारी राज्यसभा सभापति की नकल, भड़के जगदीप धनखड़
TMC MP Kalyan Banerjee Mimics: शीतकालीन सत्र से सस्पेंड किए विपक्षी सांसद परिसर में धरना कर रहे. इस दौरान TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा जगदीप धनखड़ की नकल उतारीजब TMC सांसद मिमिक्री कर रहे थे उस दौरान कई बड़े नेता मौजूद थे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हाथों में फोन लिए वीडियो बनाते नजर आए. वहीं इस मामले में जगदीप धनखड़ का बयान सामने आया है उन्होंने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए घटना को शर्मनाक बताया