सरकार के इस फैसले से खफा है जैन समुदाय, सड़कों पर उतर किया प्रदर्शन
Jan 01, 2023, 21:25 PM IST
नए साल पर जैन समुदाय की तरफ से मुंबई की सड़कों पर प्रदर्शन किया गया.ऐसे में सवाल ये है कि आमतौर पर शांतिप्रिय माना जाने वाला जैन समुदाय आखिर क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल जैन समुदाय Jharkhand Government द्वारा पवित्र स्थल Sri Sammed Shikharji को पर्यटक स्थल घोषित किये जाने का विरोध कर रहा है.