Bandipora Snowfall Video: बर्फबारी के बाद दिखा जन्नत सा नजारा, बांदीपुरा का तुलैल क्षेत्र बर्फ से ढका
Jammu Kashmir Viral Video: जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के बाद जन्नत सा नजारा देखने को मिल रहा है. बांदीपुरा का तुलैल क्षेत्र बर्फ से ढका हुआ है. घर पेड़ पौधे सब बर्फ की मोटी सफेद चादर से ढके हुए दिखाई दे रहे हैं.