Jammu Kashmir Election 2024: Amit Shah और Farooq Abdulla में छिड़ी जुबानी जंग, देखें किसने क्या कहा
Home Minister Amit Shah ने अपने Jammu दौरे पर सभा को संबोधित करते हुए Opposition Parties पर जोरदार हमला बोला था. वहीं अब उन्होंने Terrorism से लेकर विपक्षी पार्टी Congress, NC, PDP पर जमकर निशाना साधा. वहीं अब रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ Farooq Abdulla ने शाह के बयान पर पलटवार किया. फारूक अब्दुल्ला ने कहा हम घुसपैठिए और मंगलसूत्र छीनने वाले नहीं है. देखें पूरा वीडियो.