Jammu Kashmir Election 2024: Mehbooba Mufti ने बताई PDP के Manifesto की बड़ी बातें
Jammu Kashmir Election 2024 को लेकर Peoples Democratic Party ने अपना Manifesto जारी कर दिया है. PDP Chief Mehbooba Mufti ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हम 200 Unit Free Electricity देंगे. इसके साथ ही उन्होंने घोषणापत्र की बड़ी बातें भी बताई हैं.