Amarnath Yatra 2024: LG Manoj Sinha ने Baba Barfani की `प्रथम पूजा` में लिया हिस्सा, देखें पहली झलक
Baba Barfani Puja Visuals: बाबा बर्फानी की प्रथम पूजा संपन्न हो गई है. जम्मू कश्मीर LG मनोज सिन्हा ने राजभवन से वर्चुअली बाबा बर्फानी की पूजा की. इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा को लेकर बैठक भी कर रहे हैं. देखें बाबा बर्फानी की प्रथम पूजा की सबसे पहली झलक.