Jammu Kashmir: गुरेज घाटी में बर्फ के मैदान पर लगे चौके-छक्के, लोग बर्फ पर खिलाड़ियों ने दिखाया कमाल
Snow cricket in Gurez Valley: गुरेज घाटी में बर्फ के मैदान पर स्थानीय लोग क्रिकेट खलते हुए नजर आए. बीते दिनों गुरेज की घाटी में 6-7 इंच की बर्फबारी हुई थी. जिसके बाद लोगों ने यहां क्रिकेट खेलना शुरू किया. गुरेज घाटी में स्नो क्रिकेट न केवल स्थानीय क्रिकेटरों के लिए खुशियां लाता है. इससे वहां पर सैलानियों की संख्या भी बढ़ने लगी है. देखिए वीडियो