Jamshedpur Violence: जानें Jharkhand के जमशेदपुर में फिर क्यों भड़की हिंसा, धारा 144 लागू
Apr 10, 2023, 15:40 PM IST
Jamshedpur Violence: झारखंड में रामनवमी के बाद रविवार को एक बार फिर हिंसा (Jharkhand Violence) भड़क उठी. फिर से दो गुट आमने-सामने आ गए. Jamshedpur के Shashtrinagar में एक धार्मिक झंडे के अपमान (Flag) के बाद दो गुटों के बीच पथराव के बाद जमकर आगजनी की गई.सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची.फिलहाल प्रशासन ने क्षेत्र में धारा-144 लागू कर दी है.आइए आपको बताते हैं कि आखिर झारखंड में फिर से हिंसा क्यों भड़क उठी.