जापान का ये अनोखा कैफे, यहां कस्टमर अपनी मर्जी से आ तो सकते हैं लेकिन जा नहीं सकते
Apr 27, 2023, 19:37 PM IST
Manuscript Cafe Japan: काम करते वक्त आपको सुस्ती आती है तो शायद वो जापान वाला कैफे ना अपके लिए ही बना है. एक ऐसा कैफे जहां आप बिना टारगेट औऱ बिना काम लिए जा ही नहीं जा सकते. डेडलाइन के बावजूद बहुत से लोग आलस या किसी और वजह से अपना काम समय पर नहीं पूरा कर पाते हैं. टाइम मैनेजमेंट की इस फंडे को समझते हुए कुछ होशियार लोगों ने ऐसी जगह बनाई है, जो आपका सारा काम तय समय में पूरा करा देती है.