Javed Akhtar-Shabana Azmi ने रखी होली पार्टी, वाइफ संग पहुंचे फरहान अख्तर
Javed Akhtar-Shabana Azmi: जावेद अख्तर-शबाना आज़मी ने 25 मार्च को होली पार्टी रखी थी. होली के मौके पर जावेद और शबाना ट्विनिंग करते दिखे. दोनों ने व्हाइट कुर्ता कैरी कर कलरफुल पगड़ी स्टाइल की थी. कपल ने पैप्स को तरह-तरह के पोज़ दिए. फरहान अख्तर भी वाइफ शिबानी दांडेकर संग होली पार्टी में पहुंचे. फरहान ने फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचाई. देखिए वीडियो