PM Modi की साधना को लेकर विपक्ष की टिप्पणियों पर क्या बोले जदयू नेता Neeraj Kumar?
May 31, 2024, 13:33 PM IST
PM Modi की साधना को लेकर विपक्ष की टिप्पणियों पर जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "इससे विपक्ष को क्या परेशानी है?... स्वामी विवेकानंद जिन्होंने दुनिया को संदेश दिया, उनके रॉक मेमोरियल पर जाकर यदि ध्यान और योग किया जाए तो विपक्ष के लोग इतने बेचैन क्यों हैं? लगता है कि उनमें योग और ध्यान के प्रति घृणा है... ये निश्चित रूप से देश की पुरातन परंपरा और पूंजी पर वैचारिक हमला है... ये लोग(विपक्ष) केवल आलोचना के लिए जाने जाते हैं, सकारात्मक विपक्ष की भूमिका नहीं निभाते।"