रांची में हिंसा आरोपियों के लगेंगे पोस्टर्स, क्या झारखंड में अब चलेगा योगी मॉडल?
Jun 14, 2022, 23:02 PM IST
10 जून को रांची में हुई हिंसा मामले में राज्यपाल रमेश बैस ने डीजीपी, एडीजी, डीसी और एसएसपी को तलब किया। उन्होंने हिंसा और उसके बाद की घटनाओं की जानकारी लेते हुए कई सवाल भी खड़े किए। इस रिपोर्ट में जानिए राज्यपाल की तरफ से आरोपियों को लेकर दिए गए निर्देशों पर क्यों ऐसी चर्चा हो रही है कि कहीं योगी का मॉडल अब झारखंड में भी लागू तो नहीं किया जा रहा.