Jharkhand News: बोकारो सहित झारखंड के 45 मजदूर सऊदी अरब में फंसे, सरकार से वतन वापसी की लगाई गुहार, Video Viral
Viral Video: सऊदी अरब में झारखंड के 45 मजदूर फंसे हुए है. वीडियो वायरल कर सरकार से वतन वापसी की लगाई गुहार. बताते चले की इससे पहले बोकारो सहित झारखंड के 5 मजदूर और फंसे हुए है. जिन्होंने कुछ दिन पहले घर वापसी की गुहार लगाई थी जिसके बाद और 45 लोगो ने आज वतन वापसी की गुहार वीडियो के माध्यम से लगाई है. यानी सऊदी अरब में अब कुल मजदूरों की फंसने की संख्या 50 हो गई है.