Jharkhand Train Accident: झारखंड में बड़ा रेल हादसा 18 कोच पटरी से उतरे!
Jul 30, 2024, 11:30 AM IST
Jharkhand Train Derailed: झारखंड में चक्रधर के पास टाटानगर में रूंह कंपाने वाला रेल हादसा हुआ है। हावड़ा-मुंबई रेल ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। बता दें कि इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए। हैं। इस बीच ट्रेन के अंदर का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है। देखें तस्वीरें।