जीजा से अनोखा डिमांड करती है साली, आंखें फाड़कर देखती रहती है दुल्हन
Feb 25, 2023, 18:45 PM IST
वीडियो में एक साली दिखाई दे रही है, जो जयमाला के दौरान अपनी दीदी और होने वाले जीजा के पास पहुंच जाती है. सबसे हैरान करने वाली बात यह होती है कि वह जीजा के बिल्कुल बगल में बैठ जाती है और उनसे बहुत ही अनोखी डिमांड कर देती है.