Kanwar Yatra 2024: Nitish Kumar-Chirag Paswan को आपत्ती, देखें क्या बोले Jitan Ram Manjhi
Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा को लेकर Yogi Govt के एक फैसले ने सियासत तेज कर दी है. UP में Kanwar Root पर दुकानदारों को अपनी पहचान बताने के लिए Name Plate लगाने का आदेश दिया गया है. जिसे लेकर Opposition Parties विरोध कर रहे हैं वहीं अब NDA की पार्टियां भी बंटती नजर आ रही हैं. JDU के Nitish Kumar से लेकर LJP Leader Chirag Paswan ने भी इसका विरोध किया है. वहीं इस पर जब Hum Party के मुखिया Jitan Ram Manjhi से पूछा गया तो देखिए उन्होंने क्या कहा.