JP Jayanti 2024: Akhilesh Yadav ने जेपी के बहाने CM Nitish Kumar को फंसा दिया!
JP Jayanti 2024: उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में समाजवादी चिंतक जय प्रकाश नारायण की जयंती (Jai Prakash Narayan Janti) पर सियासी माहौल गरमा गया है. वहीं जेपी के बहाने Akhilesh Yadav ने Bihar CM Nitish Kumar से एक ऐसी अपील कर डाली है कि ये माहौल और गरमा गया है. उन्होंने नीतीश कुमार से मांग की है कि वो NDA से अपना समर्थन वापस ले लें.