Jr. NTR के भाई Taraka Ratna का निधन, CM Jagan Mohan Reddy, Chiranjeevi समेत इन हस्तियों ने जताया दुख
Feb 19, 2023, 13:15 PM IST
Taraka Ratna Passes Away: Jr. NTR के चचेरे भाई और Actor Taraka Ratna का शनिवारि को निधन हो गया. कुछ दिन पहले उन्हें एक पदयात्रा के दौरान दिल का दौरा (Taraka Ratna Cardiac Arrest) पड़ा था. जिसके बाद से वो कोमा में थे और शनिवार को महज 39 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली.देखिए CM Jagan Mohan Reddy, Actor Chiranjeevi, Mahesh Babu समेत किन हस्तियों ने जताया दुख.