अब अपना भी गाना नहीं गा सकते Kacha Badam Singer Bhuban Badyakar, बड़ी धोखाधड़ी का लगाया आरोप
Mar 06, 2023, 16:05 PM IST
Kacha Badam Song आपने भी सुना होगा, जिसने Anjali Arora को तो स्टार बनाया ही साथ ही इस गाने को गाने वाले Singer Bhuban Badyakar को भी खूब शोहरत दिलाई. लेकिन अभ मूंगफली बेंचने वाले से वायरल सिंगर बने 'कच्चा बादाम' फेम भुबन बडयाकर ने अपने साथ बड़ा धोखा होनो का दावा किया है. जिसकी वजह से अब वो खुद का ही गाना गाने पर मुसीबत में पड़ सकते है. देखिए ये रिपोर्ट