Kaju Pista Gajak: सर्दियों में आप भी चाव से खा रहे हैं काजू पिस्ता गजक? तो ये वीडियो जरूर देखें
Kaju Pista Gajak Making Process: सर्दियों में मूंगफली और गजक खाना हर किसी को पसंद है. मूंगफली से बनी गजक हो या तिल या काजू पिस्ता गजक हर कोई चाव से खाता है, लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई हैरान है. दरअसल गजक बनाने का जो प्रोसेस है उसे देख आप शायद दोबारा खाना क्या देखना ही पसंद ना करें.