Kala Jadoo In Telangana: गांव वालों ने दी काला जादू करने की सजा! कपल को पेड़ से टांग दिया
Kala Jadoo In Telangana: ‘तंत्र-मंत्र और काला जादू’ करने के शक में स्थानीय लोगों ने एक दंपति के साथ दुर्व्यवहार किया. यहां के कोलकुरु गांव में यादैया और श्यामला नाम के पति और पत्नी को कुछ ग्रामीणों ने मिलकर तंत्र-मंत्र और काला जादू करने के आरोप में जमकर पीटा और फिर इसके बाद एक पेड़ में चेन से हाथ-पैर बांध कर लटका दिया.