काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी आज, डेढ़ सौ मेहमान और दिल्ली पुलिस के ढाई सौ जवान होंगे शामिल
Kala Jathedi and Lady Don Anuradha Chaudhary: गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी के वैन्यू संतोष गार्डन में 150 मेहमान और दिल्ली पुलिस मौजूद रहेगी. पुलिस ने मेटल डिटेक्टर समेत तमाम सुरक्षा उपायों के साथ चार राज्यों की पुलिस इस शादी पर नजर रखी हुई है. देखिए वीडियो