IC 814 Hijack Controversy: कंधार हाईजैक की सर्वाइवर पूजा कटारिया ने खोले कई राज
OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की वेबसीरीज विवादों में घिर गई है. सीरीज ‘IC 814: The Kandahar Hijack’ में आतंकियों के नामों को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है इसी बीच कंधार हाईजैक की सर्वाइवर पूजा कटारिया ने घटना की कई बातें बताई और आतंकियों के नामों को लेकर चल रहे विवाद पर भी खुलासा किया है.