Rahul Gandhi पर Kangana Ranaut का वार, `ED, Chakravyuh,Caste से लेकर Halwa तक के सारे बयान गिनवा दिए
Himachal Pradesh के Mandi से BJP MP Kangana Ranaut ने Congress Leader Rahul Gandhi पर जमकर हमला बोला है. Kangana Ranaut ने कहा है कि राहुल गांधी की बातों का कोई मतलब नहीं होता है, वो बिना सेंस की बातें करते हैं. कंगना ने राहुल के ED, Chakravyuh, Caste से लेकर Halwa तक के सारे बयान भी गिनवा दिए.