kangana ranaut Viral Video: आमिर खान की बेटी आयरा का ग्रैंड रिसेप्शन, कंगना के पहुंचते ही लगे `जय श्री राम` के नारे
Ira Khan and Nupur Shikhare Wedding Reception: आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी नुपूर शिखरे संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. मुंबई में हुए ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड समेत कई दिग्गज नेताओं ने महफिल जमाई थी. इसी बीच कंगना रनौत ने भी चार चांद लगाया. कंगना के पहुंचते ही वहां जय श्री राम के नारे लगने लगे जिसका वीडियो वायर हो रहा है.