Lok Sabha Election 2024: Kangana Ranaut को यहां की शून्य जानकारी है- Vikramaditya Singh
May 09, 2024, 17:48 PM IST
मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत के बयान पर कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "कंगना रनौत को यहां की शून्य जानकारी है. जयराम ठाकुर के समय से ही एयरपोर्ट को लेकर कोई कार्य नहीं हुआ ये केवल हवाई बाते हैं. धरातल पर इसका कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला है. हम भी समर्थन करते हैं कि यहां पर आने वाले समय में एयरपोर्ट बनें लेकिन जिस धरातल पर वे(भाजपा) एयरपोर्ट बनाना चाह रहे थे वो बहुत उपजाऊ जमीन है. अगर वहां एयरपोर्ट बना तो वहां के बागवान और किसानों का क्या होगा?"