Accident या Murder? कंझावला केस में होटल रूम 104 की Entry..क्या थी लड़ाई की वजह!
Jan 03, 2023, 18:30 PM IST
Delhi Kanjhawala Accident: दिल्ली के कंझावला कांड में एक के बाद एक बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं. इस पूरे मामले में एक नया दावा होटल के स्टाफ और मैनेजर की तरफ से आया है. उन्होंने बताया कि मृतक लड़की 31 की शाम को अपने सहेली के साथ होटल आई थी और उन्होंने रूम बुक किया था. होटल के कर्मचारी ने आगे बताया की थोड़ी देर बाद दोनों लड़कियो में लड़ाई हुई और दोनों एक दूसरे को गालियां दें रहीं थीं. कर्मचारी के मुताबिक रात लगभग सवा बजे के करीब दोनों लड़कियों में होटल के बाहर झगड़ा हुआ था. दोनों की लड़ाई को आस-पड़ोस के लोगों ने शांत करवाने की भी कोशिश की थी.लेकिन उसके बाद दोनों स्कूटी पर बैठकर वहां से चली गईं थीं.