Kannauj School Viral Video: तेज गर्मी ने बनाई बच्चों और स्कूल के बीच दूरी तो शिक्षकों ने निकाला धांसू तरीका
बढ़ती गर्मी से हर इंसान परेशान है..प्रचंड गर्मी और तेज धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है लेकिन इस सबके बीच सबसे ज्यादा परेशान हैं स्कूल जाने वाले बच्चे. तेज गर्मी के चलते बच्चों ने जब स्कूल जाना कम कर दिया तो उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शिक्षकों ने नया तरीका निकाला. मामला कन्नौज जिले के उमर्दा ब्लॉक के महसोनापुर स्थित प्राथमिक स्कूल का है.