ये है कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड! आरोपी हयात से कनेक्शन से की भी है आशंका
Jun 09, 2022, 16:55 PM IST
कानपुर हिंसा के पीछे मास्टरमाइंड कौन है, उत्तर प्रदेश पुलिस और एटीएस इसकी गहनता से जांच में लगे हैं. इस बीच ये आशंका भी जताई जा रही है कि मामले में मुख्य आरोपी हयात का इस्लामिक संगठन पीएफआई से भी कनेक्शन है.